उत्तराखंड में चुनाव रैलियां श्रीनगर में नरेंद्र मोदी और जागेश्वर में राहुल गांधी !
चुनाव आयोग ने मतदान से तीन दिन पहले चुनाव रैली की इजाजत दी और स्टार प्रचारकों ने खुली आंख से भीड़ टटोली।
बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर गढ़वाल में कहा – गलती से कांग्रेस सत्ता में आ गई तो बीजेपी के विकास कार्य रोक देंगे।
हमने गरीबों को मुफ्त टीका दिया, मुफ्त राशन दिया। 8 लाख घरों तक पाईप से पानी पहुंच रहा है।
सत्ता मिलते ही कांग्रेस का भ्रष्टाचार बेलगाम हो जाता है। पिछले दस सालों से लोकसभा में आपने कांग्रेस को शून्य में रखा हुआ है।
कांग्रेस जनरल बिपिन रावत के कटआउट लगाकर वोट मांग रही है। कांग्रेसी भड़के हुए हैं और देवभूमि की पहचान और संस्कृति मिटाने की साजिश कर रहे हैं।
उत्तराखंड में फिर एक बार भाजपा सरकार के नारे के साथ मोदी ने अपने भाषण को समाप्त किया। इस रैली में सतपाल महाराज और महेंद्र भट्ट मंच पर नहीं दिखे।
कुमायूं के जागेश्वर धाम में राहुल गांधी ने गोविंद सिंह कुंजवाल के लिए वोट की अपील की।
अल्मोड़ा के तांबे की गागर को देशभर में फैलाने और युवाओं के रोजगार में उपयोगी बनाने के लिए संस्थान स्थापित करने का राहुल गांधी ने वादा किया।
4 लाख युवाओं को रोजगार और पहाड़ में दोगुनी मंहगाई झेल रही महिलाओं के लिए पांच सौ में गैस सिलैंडर उपलब्ध कराने की प्रतिज्ञा दोहरायी।
5 लाख गरीब परिवारों को वार्षिक 40 हजार की न्याय योजना पूरी कर के दिखायेंगे।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की योजनाओं को अमीर वर्ग के लिए बताया। कांग्रेस गरीब लोगों के दर्द को राहत देने वाली सरकार देगी।
खिली धूप में जागेश्वर की नैसर्गिक सुंदरता से मोहित कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा – अगली बार वे जागेश्वर में दो घंटे नहीं, पूरे दो दिन बिताना चाहते हैं।
पदचिह्न टाइम्स।