बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी जनरल खण्डूडी की बेटी ऋतु खण्डूडी अब कोटद्वार से प्रत्याशी !

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी जनरल खंडूड़ी की बेटी ऋतु खण्डूडी अब कोटद्वार से प्रत्याशी !
टिहरी और डोईवाला में संशय बरकरार , पूर्व मुख्यमंत्री जनरल खण्डूडी को नाराज नहीं कर पाए।
उत्तराखंड चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। केदारनाथ से शैला रानी रावत , कोटद्वार से रीतू भूषण खण्डूरी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल , जागेश्वर से मोहन लाल मेहरा , लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट , हल्द्वानी से जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ,रुद्रपुर से शिव अरोड़ा , झबरेड़ा से राजपाल सिंह , पिरानक्लियार से मुनीश सैनी प्रत्याशी बनाये गए हैं।
डोईवाला और टिहरी से अभी उम्मीदवार घोषित करने बाकि हैं।
रुद्रपुर से पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट बीजेपी ने काट दिया है। केदारनाथ में आशा नौटियाल की जगह बीजेपी ने कांग्रेस बागी शैला रानी रावत पर दाव खेला है।
पदचिह्न टाइम्स।