अपराध छुपाने वाले प्रत्याशी सुप्रीम कोर्ट अवमानना के दोषी, – सीईओ, उत्तराखंड!
61 पर गंभीर और कुल 107 उम्मीदवार अपराधिक मामले के साथ चुनाव में, अब तक 1452 एफआईआर।

अपराध छुपाने वाले प्रत्याशी सुप्रीम कोर्ट अवमानना के दोषी, – सीईओ, उत्तराखंड!
61 पर गंभीर और कुल 107 उम्मीदवार अपराधिक मामले के साथ चुनाव में, अब तक 1452 एफआईआर।
उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के लिए 632 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे अधिक 16 प्रत्याशी धर्मपुर, देहरादून सीट पर हैं – जहां दो ईवीएम यूनिट लगायी जा रही हैं।
एडीआर के अनुसार 40 फीसदी यानि 252 उम्मीदवार करोड़पति हैं। बीजेपी के 86, कांग्रेस के 80,आप के 45, बसपा के 33 और यूकेडी के 29 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं।
सुप्रीम कोर्ट 13 फरवरी 2020 के निर्देशानुसार राजनीतिक दल और प्रत्याशी को अपने पर दर्ज अपराधों की जानकारी सार्वजनिक करनी है।
कांग्रेस ने 11, बीजेपी ने 8, आप ने 9, बसपा ने 6 और यूकेडी ने 4 गंभीर अपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में उतारे हैं।
अधिकतम सम्पत्ति डा अंतरिक्ष सैनी, सतपाल महाराज और मोहन काला ने अपने शपथपत्र में घोषित की है।
कुल 81,72,173 वोटरो में महिला वोटर 39 लाख से ज्यादा हैं। 62 महिला उम्मीदवारों में इस बार बीजेपी ने 8, कांग्रेस ने 5, यूकेडी ने 6, आप ने 7, समाजवादी पार्टी ने 6, बसपा ने 3 अन्य निर्दलीय 27 मैदान में हैं।
श्रीमती सौजन्या, उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक 3.5 करोड़ की नकदी जब्त की जा चुकी है। देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में 1.3 करोड़ की शराब भी जब्त की गई है। कुल 1452 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
94 हजार 471 पोस्टल बैलैट जारी किए गए हैं।
पिछली बार कुल 65.56 प्रतिशत मतदान हुआ। ईवीएम और वीवीपैट संबंधी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 11,697 बूथ पर 14 हजार से अधिक पुलिस फौर्स तैनात रहेगी।
बदरीनाथ, पुरोला और धारचूला विधानसभा में सबसे दुर्गम बूथ हैं, जबकि 766 बूथ बर्फबारी इलाके में पड़ते हैं। सीनियर सिटीजन और पोस्टल मतों का आना शुरू हो गया है।
— भूपत सिंह बिष्ट