उत्तराखंड चुनाव 2022 – सतपाल महाराज को मिली केसर सिंह नेगी की चुनौती !
किशोर चले बीजेपी के पाले में, कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी – बदल गए प्रत्याशी, हरीश रावत पहुंचे लालकुँआ, रंजीत रावत सल्ट, ओम गोपाल रावत नरेंद्र नगर से कांग्रेस कैंडिडेट।
उत्तराखंड विधानसभा नामांकन के 48 घंटे पहले कांग्रेस ने अपनी टीम में अपेक्षित बदलाव किया है।
कैंपन प्रभारी हरीश रावत रामनगर से लालकुंआ शिफ्ट हुए हैं। रामनगर सीट के दावेदार रंजीत रावत को सल्ट से मैदान में उतारा गया है।
नरेंद्रनगर में एक बार फिर सुबोध उनियाल और ओम गोपाल रावत आमने – सामने हैं। मजे की बात है – इन नेताओं ने अपनी पार्टी बदल कर टिकट हासिल किए हैं।
चौबट्टाखाल से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी कांग्रेस के सिंबल पर सतपाल महाराज को टक्कर देने उतरे हैं।
केसर सिंह नेगी अर्से से विधायक बनने की ललक रखते हैं और इस बार उन के टिकट के लिए जनरल खंडूडी के पुत्र कांग्रेस नेता मनीष खंडूडी के विशेष प्रयास रहा है।
विगत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूडी के सारथी की भूमिका में केसर सिंह नेगी रहे और पंचायत चुनाव में गहरी पैठ रखते हैं।
हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण से अपनी बेटी अनुपमा रावत को टिकट दिलाने में सफल रहे हैं। पांचवी विधानसभा में नेताओं का वंशवाद भी सक्रिय दिख रहा है।
डोईवाला, कालाढूंगी और ज्वालापुर में कांग्रेस ने टिकट में बदलाव किए हैं। रंजीत रावत को सल्ट से प्रत्याशी घोषित किया है।
अब बीजेपी को टिहरी व डोईवाला से और कांग्रेस को टिहरी से अपना प्रत्याशी घोषित करना है।
सूत्रों के अनुसार पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय आज दोपहर बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं।
पदचिह्न टाइम्स।