क्रिकेटर ऋषभ पंत के जीवन रक्षकों का उत्तराखंड गवर्नर और मुख्यमंत्री ने सम्मान किया !
74 वें गणतंत्र दिवस पर पवैलियन ग्रांउड में शानदार परेड, झांकियां और उत्तराखंड संस्कृति के रंग बिखरे ।
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की सड़क दुर्घटना में जीवन रक्षक बने नागरिकों का उत्तराखंड सरकार ने
नागरिक अभिनंदन किया।
74 वें गणतंत्र महोत्सव में हरियाणा रोड़वेज के बस ड्राइवर, कंडक्टर तथा दो युवा ऋषभ पंत को जलती कार
से बाहर निकालने में देवदूत सिद्ध हुए।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत की सहायता करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार व परिचालक परमजीत को सम्मानित किया।
यह सम्मान दोनों के परिजनों द्वारा ग्रहण किया गया।
मुख्यमंत्री धामी की घोषणा पर चालक एवं परिचाक दोनों
को 1-1 लाख रूपये की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह
प्रदान किया गया।
इस दौरान ऋषभ पंत की हादसे के दौरान सहायता करने
वाले दो अन्य युवकों नीशू व रजत को भी मंच पर सम्मानित किया गया।
गवर्नर महोदय के ध्वजारोहण के बाद सेना और सुरक्षा बलों ने भव्य मार्च पास्ट कर सलामी दी।
परेड के बाद विभिन्न विभागों की झांकियों ने दर्शकों को प्रभावित किया।
उद्योग, शिक्षा, वन, बाल कल्याण और स्वास्थ्य विभाग की झांकियां भी मंच के सामने से गुजरी।
गोरखा रैजिमेंट का बैंड गणतंत्र दिवस का बड़ा आकर्षण बना।
सीआरपीएफ जवानों का भांगड़ा, स्कूली बच्चों की नंदा डोली, उत्तराखंड के सभी अंचलों के लोकनृत्य गणतंत्र दिवस को मजबूती प्रदान करते नजर आए।
गवर्नर लैफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह महोदय ने राष्ट्रपति पदक और गवर्नर पदक से सुरक्षा बलों को अलंकृत किया।
पदचिह्न टाइम्स।