हर कोई स्वेच्छा से शिवालय में जलाभिषेक करें – रेखा आर्या !
विपक्ष को अच्छे कार्यो में भी दिखाई देती है नकारात्मकता, जलाभिषेक न करने पर कोई कार्यवाही नहीं।
हर कोई स्वेच्छा से शिवालय में जलाभिषेक करें – रेखा आर्या !
विपक्ष को अच्छे कार्यो में भी दिखाई देती है नकारात्मकता, जलाभिषेक न करने पर कोई कार्यवाही नहीं।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने आंगनबाड़ी बहनो, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को जारी किए गए पत्र का मंतव्य स्पष्ट किया।
मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा जारी पत्र को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं।
विभाग द्वारा जारी पत्र में कहीं पर भी यह नही कहा गया है कि अगर कोई भी शिवालयों में जलाभिषेक नही करेगा तो सम्बंधित व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी।
मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि यह सभी लोगों की स्वेच्छा पर निर्भर करता है कि वह अपने नजदीकी शिवालयों में जलाभिषेक करें अथवा ना करें।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ भ्रांति फैलाना है और अच्छाई में बुराई निकाली जा रही है।
यह संकल्प पवित्र है जिसमें कहीं ना कहीं लैंगिक असमानता को समानता की ओर लाने पर कार्य किया जा रहा है।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा – उनकी यह कोशिश है कि रजत जयंती वर्ष में उत्तराखंड में लिंगानुपात बालक व बालिकाओं का समान हो।
अपनी 25 किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा को लेकर बताया – उनकी तरफ से समाज के सभी लोगों को इस पुनीत कार्य मे भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया है।
इस कांवड़ यात्रा के जरिये उनकी कोशिश है कि समाज मे बेटियो के प्रति फैली दुर्भावना को खत्म हो। देवभूमि में बेटियों को समान अधिकार मिले और वे समाज मे लड़कों के बराबर खड़ी हो सकें।
पदचिह्न टाइम्स।