उद्यमिता

परीक्षा परिणाम आने से पहले नकल माफिया और नकलची  गिरफ्त में आए !

  मुख्यमंत्री धामी के लक्ष्य अपराध  के खिलाफ जीरो टॉलरेंस -अब स्मार्ट पुलिसिंग सक्रिय मोड में  रहेगी। 

परीक्षा परिणाम से पहले नकल माफिया और नकलची  गिरफ्त में आए !

मुख्यमंत्री धामी के लक्ष्य अपराध  के खिलाफ जीरो टॉलरेंस – अब स्मार्ट पुलिसिंग सक्रिय मोड में  रहेगी। 

उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की बंदर बाँट का पिटारा एक बार फिर खुला है।
इस बार नकल करके भर्ती हुए 20 उपनिरीक्षकों को निलंबित करने की खबर आई है।

युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गैर कानूनी तरीकों से नौकरी पा गए, अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी सरकारी भर्तियों में जीरो टालरेंस अपराध  के वायदे को पूरा करते नजर आए हैं।

निलंबित पुलिस निरीक्षक सात उधम सिंह नगर, पांच देहरादून, चार नैनीताल जनपद में तैनात हैं

और इन में  पांच महिलायें हैं।

कांग्रेस भले ही रस्म अदायगी वाला विरोध कर रही है लेकिन हकीकत ये भी है कि

भर्ती घोटालों पर कंबल डालने की प्रवृत्ति उन की सरकारों ने दर्शायी है।

विधानसभा में अपने चेहतों को सादे आवेदन पर नौकरी बांटने में बीजेपी और कांग्रेस साथ – साथ दिखे  हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा हाल  में  विधानसभा से बर्खास्त सिफारसी कर्मियों के पक्ष में

सहानुभूति दिखाते खड़े हुए हैं।

पुलिस उपनिरीक्षकों की भर्ती में नकल का मामला वर्ष 2015 का है और अब धामी सरकार ने

कड़ा कदम उठाने की पहल की है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले में जेल काट रहे अध्यक्ष की नियुक्ति हरीश रावत

सरकार ने की थी और उस दौर के भर्ती घोटाले व आयोग की अफलता उत्तराखंड के लिए अपयश हैं।

पुलिस विभाग ने अंतराल बाद लोक सेवा आयोग परीक्षा में नकल का भंडाफोड़ किया है।

ये कार्रवाई परीक्षा परिणाम से पहले होने पर पुलिस साधुवाद की हकदार हो गई।

लोक सेवा आयोग में  काली भेड़ और नकल माफिया पर कमरतोड़ कार्रवाई की है।
उत्तराखंड के बेरोजगार युवा अब पुलिस सतर्कता से भर्ती परीक्षाओं में निष्पक्षता की आशा रख सकते हैं।

DGP ASHOK KUMAR

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने एक बयान में कहा है – उत्तराखंड पुलिस मंथन-समाधान एवं चुनौतियां

के तहत आयोजित सेमिनार में बेहतर सुझाव प्राप्त हुए हैं।

सुझावों के पालन में अब जवानों खुशी-खुशी छुट्टी दी जायेगी।
पुलिसकर्मी अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के जन्मदिन एवं सालगिराह पर आकस्मिक अवकाश ले सकेंगे।
व्हाट्सएप पर छुट्टी के लिए आवेदन करने की व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू करने हेतु समस्त

जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

समस्त पदोन्नति प्रशिक्षणों में सीसीटीएनएस सहित नवीन तकनीकों से सम्बन्धित कोर्सेज, सॉफ्ट स्किल्स,

साइबर स्किल्स, संवेदनशीलता मॉड्यूल के प्रशिक्षण दिए जायेंगे।

प्रत्येक थाने में स्मार्ट पुलिसिंग हेतु एक एसओजी ट्रेन्ड आरक्षी की नियुक्ति की जाएगी।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग एवं उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं पर सतर्क नजर रहेगी।

महिला सुरक्षा के दृष्टिगत गौरा शक्ति मॉड्यूल में रजिस्ट्रेशन बढ़ाने और प्रत्येक थाने को

महिला फ्रेंडली बनाने के लिए थाने में एक महिला उपनिरीक्षक एवं चार महिला आरक्षियों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।

  • भूपत सिंह बिष्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!