उत्तराखंड सियासत – सौरभ की गुगली में ऐसे फंस गए करन !
अराजक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी और अध्यक्ष को सांसत में डाला।
उत्तराखंड में कांग्रेस के दिन गर्दिश में दिख रहें हैं – केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव
में जीत का दावा हार में तबदील हो गया। यही नहीं , केदारनाथ में एक निर्दलीय
प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चौहान पहली बार में 9266 वोट पा गए और कांग्रेस के पूर्व विधायक
मनोज रावत भारी भरकम चुनाव प्रबंधन के बावजूद 18192 तक सिमट गए।
बीजेपी की श्रीमती आशा नौटियाल 23814 वोट पाकर तीसरी बार चुनाव जीत गई।
साफ है कि बिखरे वोट का गणित बैठाने में यहाँ कांग्रेस असफल साबित हुई है ।
आजकल उत्तराखंड में जनवरी -2025 राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता की तैयारियां जोरशोर पर चल रही हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार इस अवसर को युवाओं के बीच पैठ बनाने के लिए सक्रीय है।
देहरादून से हल्द्वानी तक खेलकूद के निरंतर आयोजन माहौल बना रहें हैं।
उत्तराँचल प्रेस क्लब ने ख्याति प्राप्त टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पत्रकार डा आर पी नैनवाल स्मृति
क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पुलिस लाइन में किया था।
क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा मुख्य अतिथि
रहे। उत्तराखंड के दिग्गज नेता हेमवती नंदन बहुगुणा के पौत्र और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा
के बेटे सौरभ बहुगुणा राजनीति के अलावा गोल्फ और क्रिकेट के मंझे हुए खिलाड़ी हैं।
क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण से पहले कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बल्ले से
दर्जनों बार गेंद बाउंड्री के पार पहुंचाकर अपनी प्रतिभा का कायल किया।
पत्रकार डा आर पी नैनवाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम को पुरस्कार ट्रॉफी देने
से कुछ मिनट पहले अचानक कोलाहल शुरू हुआ – ऐसा लगा मंत्री समर्थक पहुंचे हैं लेकिन फिर
नारे बाजी से अफरा -तफरी मच गई।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक प्रीतम सिंह , पूर्व विधायक राज कुमार
और कांग्रेस कार्यकर्त्ता सचिवालय घेराव कार्यक्रम के चलते पुलिस हिरासत में
पुलिस लाइन लाये गए थे।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के आगे मंच पर अति उत्साह में नारे बाजी कर
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बाधित कर दिया।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कार्यक्रम छोड़कर चले गए तो हुल्लड़ बाज कांग्रेसी, अब पत्रकारों के
निशाने पर आ गए।
समय रहते अपने साथियों को न रोक पाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा अब पुलिस
को दोषी बता रहें हैं। करन महरा ने बयान जारी किया है कि उन्हें जानकारी नहीं थी पुलिस
लाइन में पत्रकारों का क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है – जबकि दो दिन पूर्व कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता
श्रीमती गरिमा दसौनी आयोजन में मुख्य अतिथि रहीं हैं।
- भूपत सिंह बिष्ट