उत्तराखंड में 3 बजे तक उत्तरकाशी में 56 , हरिद्वार 54 , उधमसिंह नगर 53 , देहरादून में 46 फीसदी मतदान !
तेरह ज़िलों में औसतन 49 फीसदी मतदान , देहरादून , अलमोड़ा , टिहरी , पौड़ी में धीमा मतदान।
उत्तराखंड में 3 बजे तक औसतन 49 फीसदी मतदान , उत्तरकाशी में 56 , हरिद्वार 54 , उधमसिंह नगर 53 , देहरादून में 46 फीसदी मतदान !
तेरह ज़िलों में औसतन 49 फीसदी मतदान , देहरादून , अलमोड़ा , टिहरी , पौड़ी में धीमा मतदान।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड द्वारा जारी 3 बजे तक के आंकड़े औसत वोटिंग का इशारा करते हैं। देहरादून राजधानी जनपद में वोटर अभी 46 प्रतिशत ही बाहर निकल पाए हैं।
हरिद्वार में 54 प्रतिशत से अधिक वोट पड़ चुका है और यहाँ विधानसभा की सबसे ज्यादा 11 सीट हैं।
उधम सिंह नगर में 9 सीटों के लिए वोट डाले जा रहें हैं और अभी 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया है।
नैनीताल की 6 सीटों पर 52 प्रतिशत, पौड़ी की 6 सीटों पर 44 प्रतिशत, टिहरी की 6 सीटों पर 45 प्रतिशत वोट पड़ें हैं।
उत्तरकाशी में 3 सीटों पर सबसे अधिक 56 प्रतिशत वोट पड़ चुका है। पिथोरा गढ़ की 4 सीटों पर औसत मतदान 45 प्रतिशत से अधिक हो चुका है।
- भूपत सिंह बिष्ट