खबरसारशिक्षा/ कैरियर/ युवा

उत्तराखंड कांग्रेस ने मांगी सारे भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच !

बेरोजगारों को पूर्व विधानसभा अध्यक्षों के बयान चोरी और सीनाज़ोरी की तरह चुभ रहे ।

उत्तराखंड कांग्रेस ने मांगी सारे भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच !

बेरोजगारों को पूर्व विधानसभा अध्यक्षों के बयान चोरी और सीनाज़ोरी की तरह चुभ रहे ।

KARAN MAHRA CONGRESS PRESIDENT UTTARAKHAND

उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा में उठा नेताओं का भ्रष्ट आचरण अब देहरादून से दिल्ली तक गूँज रहा है।

अलग – थलग दिखते  वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी युवाओं के पक्ष में मुखर हैं।

त्रिवेंद्र रावत कहते हैं – बैकडोर भर्ती के लिए माननीयों को दंभ की भाषा से बचना चाहिए।  पूर्व सरकारों में क्या हुआ, इस को परंपरा नहीं बनाया जा सकता है।

EX CM TRIVENDRA SINGH RAWAT

उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों में पारदर्शी चयन प्रतियोगिता और न्याय सब को नज़र आना चाहिए।

त्रिवेंद्र रावत ने विधानसभा नियुक्तियों में वित्त स्वीकृति की फाइल यह कह कर लौटा दी थी कि भर्तियां चयन आयोग करे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा यूके एसएसएससी के घोटाले के तार पिछले अध्यक्ष के वन विभाग भर्ती और हाकम की एंट्री तक ले गए हैं।

सरकार की लीपापोती ने हाकम को मास्टर मांइड बना दिया।

रसोइये से रिसोर्ट मालिक बनने की जांच और सफेदपोश बेइमानों को बेनकाब करने के लिए कांग्रेस अब सीबीआई पर भरोसा जता रही है।

BHUWAN KAPRI DEPUTY LEADER CONGRESS

विधानसभा में उपनेता कांग्रेसी विधायक भुवन कापड़ी ने दावा किया है – पिछले विधानसभा सत्र में भर्ती के काले कारनामे दस्तावेज सहित सदन में रखे गए।

अब अधीनस्थ चयन आयोग और तमाम दूसरे विभाग की भर्तियों के तार उत्तर प्रदेश राज्य तक पहुंचे हैं – ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उत्तराखंड भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराकर नीर – क्षीर निर्णायक की भूमिका निभायें।

पं बंगाल के शिक्षा मंत्री घोटाले में सीबीआई उपलब्धि की तरह उत्तरांखंड में नौकरी माफिया को तोड़ना बेरोजगार युवाओं का विश्वास लौटाने के लिए अनिवार्य हो गया है।

फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी के जनप्रतिनिधि विधानसभा नियुक्तियों में जनता से ज्यादा अपने परिवार के प्रतिनिधि साबित हुए।
— भूपत सिंह बिष्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!