गो फर्स्ट हवाई जहाज उड़ गया 50 पैसेंजर छोड़कर !
बगलौर से दिल्ली की उड़ान में गजब की लापरवाही अब डीजीसीए ने नोटिस थमाया।
गो फर्स्ट हवाई जहाज उड़ गया 50 पैसेंजर छोड़कर !
बगलौर से दिल्ली की उड़ान में गजब की लापरवाही अब डीजीसीए ने नोटिस थमाया।
बंगलौर से दिल्ली की गो फर्स्ट एयरवेज की उड़ान पचास यात्रियों को छोड़कर उड़ गयी।
एक बस के यात्री जहाज में चढ़ने के लिए रन वे पर इंतजार करते रह गए और हवाई जहाज फुर्र उड़ गया।
अब तक का ये हैरतंगेज मामला प्रतिष्ठित बंगलौर हवाई अड्डे से जुड़ा बताया गया है।
सोमवार सुबह 6.40 बजे की G8 -116 फ्लाईट पचास यात्रियों को शटल बस में छोड़कर उड़ गई।
बताया जा रहा है कि डायरेक्टर जनरल सिविल एवियेशन ने एयरवेज को नोटिस देकर
चौदह दिन में इतनी घोर लापरवाही पर रिपोर्ट और कार्रवाई तलब की है।
टर्मिनल से रन वे पर ले जाने वाली शटल बस की सवारियों को छोड़कर उड़ने का
ये किस्सा घोर लापरवाहियों की मिशाल है।
पीड़ित यात्रियों ने सोशल मीडिया पर गो फर्स्ट एयरवेज, मंत्री सिंधिया और पीएम आफिस तक
अपनी शिकायते दर्ज करायी हैं।
पदचिह्न टाइम्स।