
नवर्ष 2023 में आज उत्तराखंड में तीन कोरोना संक्रमित मिले !
संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे, एक की मौत और 34 मामले राज्य में सक्रिय।
उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर टेस्ट निरंतर जारी हैं।
आज 117 सैंपल लिए गए और कल की 414 रिपोर्ट में 3 पॉजिटिव तथा बाकि नेगटिव हैं।
गत वर्ष एक जनवरी 2022 से आज तक एक लाख चार हजार छह सौ बारह कोरोना मामले
दर्ज हुए हैं। ठीक होने वाले मामले 96 फीसदी रहें हैं।
आज एक और अब तक एक साल में 334 मौत दर्ज हुई हैं।
आज के 3 मामलों में 2 – देहरादून और एक नैनीताल में दर्ज किया गया।
उत्तराखंड राज्य में 13 में से मात्र 4 जनपदों में कोरोना के मामले दर्ज हैं।
देहरादून में सक्रिय मामले 22 , हरिद्वार में 7 , चम्पावत और पौड़ी में एक -एक मामले दर्ज हैं।
एक साल में मौत के मामले देहरादून – 211 , नैनताल – 33 , हरिद्वार – 32 , पौड़ी – 21 , टिहरी व उधम सिंह नगर में 8 – 8 ,
उत्तरकाशी – 6 , अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में 4 – 4 , चमोली -3 ,चम्पावत व रुद्रप्रयाग में 2 -2 मौत दर्ज हुई हैं।
बागेश्वर में फ़िलहाल एक साल से कोरोना में मौत नहीं हुई है।
3801 कोरोना मरीज उत्तराखंड राज्य छोड़ कर बाहर गए हैं।
पदचिह्न टाइम्स।