9 लाख बैंक कर्मचारियों को सौगात 17 फीसदी की वेतन वृद्धि !
आई बी ए और बैंक यूनियन में समझौता - नवंबर 2022 से लागू होगा समझौता।

9 लाख बैंक कर्मचारियों को सौगात 17 फीसदी की वेतन वृद्धि !
आई बी ए और बैंककर्मी यूनियन में समझौता – नवंबर 2022 से लागू होगा समझौता।
इंडियन बैंकर्स एसोसिएशन और बैंक यूनियन में 17 फीसदी वेतन वृद्धि का समझौता
हस्ताक्षरित हुआ है।
ये समझौता नवंबर 2022 से लागू होना है और सरकार को इस मद में 12 हजार 449 करोड़
का बोझ पड़ेगा।
इस समझौता से 3 लाख 80 हजार अधिकारी और 5 लाख से अधिक कामगार वर्ग को लाभ हासिल होगा।
इस बार आई बी ए ने सरकार से प्रत्येक शनिवार को भी अवकाश रखने यानि 5 दिन सप्ताह में काम
करने की सिफारिश भी की है।
पहली बार रिटायर बैंक कर्मियों के लिए भी सिफारिश की गई है कि उन्हें एक मुश्त राहत
दी जाये।
नए वेतन मान के लिए डी ए को 8088 पॉइंट पर जुलाई से सितम्बर 2021 की तिमाही पर
समाहित किया जायेगा।
12 वें वेतन समझौता की बारीकियां अगले 180 दिन में तय कर ली जाएँगी।
ये समझौता द्वि पक्षीय वेतन समझौता बैंक एसोसिएशन और बैंककर्मी यूनियन के
बीच 1966 वर्ष से शुरू किया गया।
ये वेतन समझौता स्टेट बैंक और सभी पब्लिक सेक्टर बैंक कर्मियों के लिए अगले
पांच साल के लिए लागू रहेगा।
12 वें वेतन समझौता पर अब वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलना शेष है
- भूपत सिंह बिष्ट