उद्यमितापर्यटन/ तीर्थाटनविविध

वर्ल्ड टूरिज्म डे – मुंबई का छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट !

जहां छतरीनुमा पेड़ स्वागत करते हैं आने वाले टूरिस्टों का।

वर्ल्ड टूरिज्म डे – मुंबई का छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट !

जहां छतरीनुमा पेड़ स्वागत करते हैं आने वाले टूरिस्टों का।

– भूपत सिंह बिष्ट


भारत का सबसे वैभवशाली छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट की वास्तुकला और हरियाली एकदम निराली है।
जीवीके कंपनी द्वारा निर्मित एयरपोर्ट अब रखरखाव के लिए अडानी कंपनी के पास है।
पिछले दिनों देश के एयरपोर्ट के नाम जब अचानक बदले जाने लगे तो स्थानीय लोगों ने अस्मिता का सवाल उठाकर जमकर विरोध किया ।


छत्रपति शिवाजी मुंबई एयरपोर्ट की हरियाली में विश्व के अनूठे छतरी पेड़ का योगदान भी है। अफ्रीका महाद्वीप के इस पेड़ का वैज्ञानिक नाम टर्मिनेलिया मांटले है और यह वहां दवाई बनाने में भी उपयोग किया जाता है।


यह छतरी पेड़ 20 मीटर ऊंचाई तक सीधा बढ़ता है और उस के बाद इस की शाखायें और पत्तियां छतरी नुमा आकार ग्रहण करती हैं। प्रकृति की यह अनुपम भेंट है।
मुंबई एयररपोर्ट के वनस्पति उद्यान में Terminalia Mantaly के सौ से ज्यादा पेड़ उगाये गए हैं और निश्चय ही यह मुंबई छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट की अनुपम विरासत है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!