गांववासी जी ने शुरू किया – दूधली जंगल में जल संरक्षण अभियान !
युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस पर मोहन सिंह रावत गांववासी का नया अभियान।
आरएसएस के प्रचारक रहे पूर्व वनमंत्री उत्तराखंड मोहन सिंह रावत गांववासी अकेले भाजपा नेता हैं – जिन के खाते में सबसे अधिक लंबी पदयात्रायें जुड़ी हैं।
गांव बसाओ अभियान की शुरूआत हिमाचल से उत्तरांचल तक नब्बै के दशक में पूरी कर चुके गांववासी कैलास मानसरोवर से लेकर भारत के दुर्गम उत्तर पूर्व प्रांतों का भ्रमण भी कर चुके हैं।
हर साल चीन अधिगृहित तिब्बत बार्डर पर देवताल धार्मिक महोत्सव का सफल आयोजन गांववासी पांडुकेश्वर और माणा के निवासियों के साथ करते हैं।
दुर्गम देवताल यात्रा में उत्तराखंड की पारंपरिक संस्कृति और धार्मिक मान्यताओं का अनुष्ठान होता है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व आरएसएस प्रचारक मोहन सिंह रावत ने अब उत्तराखंड में जल संरक्षण का बीड़ा उठाया है।
उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री मोहनसिंह रावत गांववासी जी के नेतृत्व में आज डोईवाला विधानसभा के दूधली जंगल में ‘जल संरक्षण अभियान” की शुरूआत हुई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला भी शामिल हुए।
दूधली जंगल में जलकुंड निर्माण से अभियान की शुरूआत हो गई है।
वन गुर्जरों की बस्ती में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने पानी के संरक्षण पर बल दिया।
कार्यक्रम में कर्नल अजय कोठियाल, बीज बम आंदोलन के द्वारिका प्रसाद सेमवाल, पूर्व डीएफओ श्रीप्रकाश शर्मा, पूर्व प्रसारक एवं प्रोफेसर सुभाषचंद्र थलेडी, प्रोफेसर मोहन सिंह पंवार, समाज वैज्ञानिक संजय दरमोडा, समाजसेवी जगदम्बा रतूड़ी, डोईवाला के भाजपा नेता और दर्जा धारी करण बोहरा, दूधली के प्रधान धामी, कुलदीप बहुखंडी, प्रदीप पंत और स्थानीय बन गुर्जर उपस्थित रहे।
पदचिह्न टाइम्स।
One Comment