अभ्युदय ने बांटे सर्दियों में नन्हें मुन्ने बच्चों को स्वेटर !
भानियावाला प्राथमिक विद्यालय 2 के छात्रों को मिली सर्दी से राहत।
अभ्युदय ने बांटे सर्दियों में नन्हें मुन्ने बच्चों को स्वेटर !
भानियावाला प्राथमिक विद्यालय 2 के छात्रों को मिली सर्दी से राहत।
सामाजिक संस्था अभ्युदय ने अपने सरोकारों के अनुरूप इस साल भी
बचपन संवारने का संकलप दोहराया है।
सर्दियों की आहट आते ही अभ्युदय संस्था ने अपने दायित्व को पूरा करना शुरू
कर दिया है।
इस बार सबसे पहले भानियावाला प्राथमिक विद्यालय – 2 के छात्रों को
संस्था ने सर्दियों में स्वेटर पहनाये हैं।
स्कूल के 42 छात्र – छात्राओं को सर्दियों के लिए राहत दी गई।
इस अवसर पर भानियावाला प्राथमिक विद्यालय – 2 की प्रधानाचार्या श्रीमती भट्ट ,
श्रीमती सुनीता रावत और भोजनमाता शरीक हुई।
सामाजिक संस्था अभ्युदय की ओर से श्रीमती कुसुम रावत , श्रीमती सुजाता नेगी , श्रीमती सयाना ,
महेंद्र रावत , सुनील नेगी , कुंदन सयाना , सर्वेश घनसाला , योगेश मंगला और परिजनों ने भाग लिया।
https://padchihnatimes.com/abhiyuday-distributed-sports-dress-to-girl-students/
सामाजिक संस्था अभ्युदय में पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व अधिकारी और परिवार अपना सामाजिक दायित्व
निभाते आ रहें हैं।
पदचिह्न टाइम्स।