समाज सेवी योगेश अग्रवाल ने बनाया रिकॉर्ड 130 वीं बार रक्त दान !
उत्तरांचल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज तथा बैंक कर्मियों द्वारा 71 यूनिट रक्तदान।
समाज सेवी योगेश अग्रवाल ने दिया 130 वीं बार रक्त दान !
उत्तरांचल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज तथा बैंक कर्मियों द्वारा 71 यूनिट रक्तदान।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, उत्तराखंड द्वारा आयोजित शिविर में 71 यूनिट
रक्तदान हासिल किया गया।
उत्तरांचल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के छात्रों और कोटक महिंद्रा बैंक कर्मियों द्वारा
अपने रक्त का महादान किया गया।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, उत्तराखंड के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अपने जीवन काल में
130 वीं बार रक्तदान दिया।
इस अवसर पर समाज सेवी योगेश अग्रवाल को जरुरत मंदों के लिए रक्तदान करने के लिए
राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान से अलंकृत किया गया।
डा अश्वनी कांबोज ने अपने मेडिकल कालेज के छात्रों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया।
कोटक महेंद्रा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज त्रिपाठी अपने बैंक के स्टाफ की हौंसला
अफजायी के लिए मौजूद रहे।
वित्त नियंत्रक जयपाल सिंह तोमर और उमेश गुप्ता ने सभी रक्तदानियो के पूर्ण स्वस्थ रहने
और उज्जवल भविष्य की कामना की।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल ने बताया उनकी संस्था विगत वर्ष तक लगभग
सवा लाख यूनिट रक्त संपूर्ण भारत से एकत्र कर चुकी है। ये रक्त सहयोग भारतीय सेना के
अस्पतालों में सैनिकों की रक्षा हेतु प्रदान किया गया।
इस अवसर पर आई एम ए ब्लड बैंक देहरादून की प्रमुख भूमिका रही।
रक्तदान की शुरुआत डॉ सुमित कांबोज तथा नीरज त्रिपाठी द्वारा द्वारा हुई।
रक्तदान समारोह में मेडिकल छात्र, बैंककर्मी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
पदचिह्न टाइम्स।