महिला खिलाड़ियों को अब निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श
महिला खिलाड़ियों से नहीं लेगी परामर्श फीस: डॉ0 सुजाता संजय !
महिला खिलाड़ियों से नहीं लेगी परामर्श फीस: डॉ0 सुजाता संजय !
महिला खिलाड़ियों को अब निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श
टोकियो ओलम्पिक खेलों में भारत का विश्व में मान सम्मान बढ़ाने वाली बालिकाओं से अभिभूत, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देवभूमि उत्तराखंड की समर्पित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुजाता संजय द्वारा राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों का निःशुल्क उपचार/परामर्श करने की घोषणा की है।
खेल एवं स्वास्थ्य का विशेष संगम है — खिलाड़ी स्वस्थ रहेंगे तो वह बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे। अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने पर ही देश का विश्व भर में नाम होता है।
टोक्यो ओलंपिक में भारत का 7 मेडल के साथ ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा. भारत के खाते में एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल आए है। महिला खिलाड़ियों में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू .बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने बेहतर प्रदर्शन किया।
डॉ. सुजाता संजय स्त्री एंव प्रसूति रोग विशेषज्ञ, संजय मैटरनिटी सेन्टर जाखन ने एक अनुठी मिसाल पेश करते हुए — 75 वें “स्वतन्त्रता दिवस” के अवसर पर अब सभी भारतीय महिलाओं खिलाड़ियों को निःशुल्क इलाज करेंगी।
डॉ. सुजाता संजय ने कहा कि हम अपने खिलाड़ियों के हमेशा ऋणी हैं । भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों ने ओलंपिक मैचों में दमखम, तकनीक, वैज्ञानिक सूझबूझ के साथ अपने खेल का प्रदर्शन किया।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणर्व मुखर्जी द्वारा डॉ. सुजाता संजय 100 – वूमेन अचीवर्स ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित हैं।
— योगेश अग्रवाल, देहरादून।