आधी दुनिया/ महिला विमर्शउद्यमिताशिक्षा/ कैरियर/ युवा

जरूरी खबर ! भारत में 72 करोड़ आबादी को लगे 103 करोड़ कोविड वैक्सीन !

90131 51515 पर घर बैठे लें अपना कोविड सर्टिफिकेट।

जरूरी खबर ! भारत में 72 करोड़ आबादी को लगे 103 करोड़ कोविड वैक्सीन !
90131 51515 पर घर बैठे लें अपना कोविड सर्टिफिकेट।

विश्व में आबादी के लिए नंबर दो भारत देश में 103 करोड़  कोरोना टीके लग चुके है। 72 करोड़ को पहली और 31 करोड़ को कोविड टीके की दोनों डोज लग गई हैं। एक अनुमान के मुताबिक 18 से 44 आयु वर्ग में 48 करोड़ और 45 वर्ष से ज्यादा 31 करोड़ की आबादी है।

उत्तराखंड में एक करोड़ ग्यारह लाख टीके लगाये जा चुके हैं इन में लगभग 37 लाख को दोनों और 74 लाख 58 हजार को पहला कोविड टीका लगा है। 800 सरकारी और 19 प्राइवेट टीकाकेंद्र उत्तराखंड में सक्रिय हैं।

देश में 70,476 टीका केंद्रों में 68,352 सरकारी और 2124 प्राइवेट टीका केंद्र हैं। 2 लाख से अधिक कर्मियों की टीम कोविन अभियान की सफलता में 16 जनवरी 2021 से दिन – रात जुड़े हैं।

अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी टीकाकरण की शुरूआत होनी है। पूर्ण टीकाकरण के लिए दो कोविड टीके लगने अनिवार्य हैं सो अभी भारत ने चौथाई रास्ता ही तय किया है।

कोविन प्रोग्राम से जुड़े आई टी विशेषज्ञों ने प्रत्येक नागरिक को सीधे कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए पैन इंडिया मोबाइल नंबर 90131 51515 जारी किया है।

यह नंबर माई गवर्नमेंट कोविड हेल्प डेस्क, कोविड सर्टिफिकेट का है। कोविड टीका लगाते हुए जो मोबाइल नंबर आपने टीकाकरण बूथ में दर्ज किया है – उस मोबाइल पर आप यह नंबर 90131 51515 नोट कर लें।

वाटसएप में इस नंबर को खोलकर certificate संदेश भेज दें। कुछ सेकंड के बाद आप के मोबाइल पर एक ओटीपी (वनटाइमपासवर्ड) आयेगा –  कृपया इसे कंफर्म करने के लिए फिर भेज दीजिए।

अब कुछ सैकंड बाद आप के नंबर पर दर्ज सदस्य के कोविड सर्टिफिकेट की जानकारी आ जायेगी और आप कोविड सर्टिफिकेट को बड़ी आसानी से अपने मोबाइल नंबर पर हासिल कर सकते हैं। इस नंबर पर आप दूसरे टीके के लिए समय और स्थान भी बुक कर सकते हैं।

कोविड सर्टिफिकेट की जरूरत अब यात्रा से लेकर शादी – विवाह जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जरूरी है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!