लोकसभा चुनाव 2024 बीजेपी पहली सूची से निशंक और तीरथ नदारद !
उत्तराखंड के दोनों दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अभी प्रतीक्षा में - क्या नए चेहरों पर रहेगा दाव ?
लोकसभा चुनाव 2024 बीजेपी पहली सूची से निशंक और तीरथ नदारद !
उत्तराखंड के दोनों दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अभी प्रतीक्षा में – क्या नए चेहरों पर रहेगा दाव ?
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने पहली सूची में तीन सीटिंग सांसदों
के नाम की घोषणा की है।
टिहरी गढ़वाल सीट से श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, नैनीताल – उधम सिंह नगर सीट से अजय भट्ट
और अल्मोड़ा सुरक्षित सीट से अजय टम्टा वर्तमान सांसद फिर से प्रत्याशी बनाये गए हैं।
हरिद्वार और गढ़वाल संसदीय सीट से प्रत्याशी के नाम रोके गए हैं।
फिलहाल हरिद्वार सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री और
उत्तराखंड मुख्यमंत्री रहे डा रमेश पोखरियाल निशंक वर्तमान सांसद हैं।
डा निशंक दो बार हरिद्वार लोकसभा से निरंतर निर्वाचित हुए हैं। पिछली बार डा निशंक की
जीत का अंतर 2 लाख 58 हजार से ज्यादा का रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री डा निशंक ने 6 लाख 65 हजार से अधिक वोट हासिल किए और
कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीश कुमार को करीब 4 लाख 7 हजार मत हासिल हुए।
डा निशंक को 52 प्रतिशत से अधिक और कांग्रेस को मात्र 32 प्रतिशत वोट मिले थे।
गढ़वाल लोकसभा सीट वर्तमान सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने
3 लाख 2 हजार से अधिक वोटों से जीती थी।
तीरथ सिंह रावत को 68.25 प्रतिशत वोट (506,980 ) और कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूडी को
27.51 प्रतिशत (204,311) वोट हासिल हुए।
पिछले चुनाव परिणाम के चलते गढ़वाल सीट पर बीजेपी की मजबूत पकड़
साफ दिखती है। विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने गढ़वाल लोकसभा में
14 में से 13 पर विजय पायी है और ये गणित भी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तीरथ के पक्ष में बैठता है।
गढ़वाल और हरिद्वार लोकसभा सीट पर नए चेहरे उतारकर बीजेपी कुछ नया प्रयोग
करेगी या असंतोष उभरेगा – इन सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद स्पष्ट होना है।
– भूपत सिंह बिष्ट