पाणिग्रहण संस्कार – इना हुई देवव्रत की गृह लक्ष्मी !
अपशिष्ट प्रबंधन विशेषज्ञ इना बहुगुणा छात्रा जीवन में एम के पी डिग्री कॉलेज प्रेसीडेंट रहीं।
पाणिग्रहण संस्कार – इना हुई देवव्रत की गृह लक्ष्मी !
अपशिष्ट प्रबंधन विशेषज्ञ इना बहुगुणा छात्रा जीवन में एम के पी डिग्री कॉलेज प्रेसीडेंट रहीं।
अपशिष्ट प्रबंधन विशेषज्ञ इना बहुगुणा का विवाह शिक्षा शास्त्री देवव्रत बडोनी के साथ देहरादून में सादगी
से संपन्न हुआ।
होनहार इना बहुगुणा की प्रारंभिक शिक्षा मेरठ में हुई। परिवार के देहरादून आने पर सेंट मैरी क्लेमेंटाउन,
दून इंटरनेशनल से सेकंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं पास की।
उत्तराखंड के प्रमुख बालिका शिक्षा संस्थान महादेवी कन्या पाठशाला पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय से
बी कॉम और एम ए अर्थ शास्त्र में पास किया। इस दौरान इना बहुगुणा कॉलेज प्रेजिडेंट भी निर्वाचित
हुई। छात्र राजनीति में कुछ समय के लिए इना का झुकाव वामपंथी विचार की ओर रहा।
दून यूनिवर्सिटी में तीन साल के रिसर्च प्रोजेक्ट में इना बहुगुणा ने पूरे उत्तराखंड का भ्रमण किया।
उत्तराखंड के दूर दराज विकास खण्डों के गांव का आर्थिक सर्वेक्षण और डाटा जुटाने की मुहिम
में इना बहुगुणा ने समाज की विसंगतियों को करीब से जाना और आवाज़ उठायी।
इना बहुगुणा ने केंद्रीय विद्यालय टिहरी में कुछ माह तक अर्थ शास्त्र की शिक्षा दी। सामाजिक संस्थाओं
से जुड़ी महिला और सामाजिक अपराधों के खिलाफ जन आंदोलन में शिरकत की।
इना बहुगुणा का लगाव ट्रेकिंग और भारत भ्रमण से भी रहा है। वेस्ट मैनेजमेंट – अपशिष्ट प्रबंधन
को कैरियर बनाने के पीछे पर्यावरण चिंता भी कारक है। वेस्ट मैनेजमेंट के लिए इना देहरादून से
लेकर बैंगलोर , केरल , गोवा , हरियाणा तक सक्रीय रही हैं।
दक्षिण भारत के प्रमुख वेस्ट मैनेजमेंट संस्थान में अपशिष्ट पदार्थों को फिर से आर्थिक लाभ के लिए
इस्तेमाल करने में अधिकारी बनकर सहयोग दिया। विदेशी तकनिकी सहयोग और गरीब लोगों के लिए
रोजी – रोटी की व्यवस्था के साथ देश में वेस्ट मैनेजमेंट नीति के लिए भी इना बहुगुणा निरंतर सांसदों व
भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता में सक्रीय रहती हैं।
इना बहुगुणा के पति देव व्रत बडोनी प्रमुख पब्लिक स्कूल में इतिहास के शिक्षक ,
साहसिक खेलों से जुड़ाव रखते हैं और देहरादून के नामी बंगाली स्वीट शॉप
कारोबारी सत्य व्रत बडोनी के सुपुत्र हैं।
पदचिह्न परिवार की और से सहयोगी इना बहुगुणा को समृद्ध दाम्पत्य जीवन की ढेर सी
शुभकामनायें !
_ भूपत सिंह बिष्ट