उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों को मिली डीए बढ़ोतरी ,
सीएम धामी ने खोला अब चुनावी सौगात का पिटारा।
उत्तराखंड राज्य के 1 लाख 60 हजार कर्मचारियों को अब 11 प्रतिशत बढ़ी हुई दर पर डीए का भुगतान मिलेगा।
अब उत्तराखंड में कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनधारकों को अगली सितंबर माह से बढ़ा हुआ 11 फीसद रूका हुआ महंगाई भत्ता मिल जाएगा।
कोरोना आपदा के दौरान 17 प्रतिशत पर फ्रिज किये गए महगाई भत्ते को धामी सरकार ने कर्मचारी हित में रिलीज कर दिया।
वर्तमान डीए की दर 28 प्रतिशत देय हो चुकी है और राज्य सरकार ने 1 सितंबर 2021 से बढ़ी हुई दरों पर वेतन निर्गत करने की घोषणा की है। वेतन के साथ कर्मियों को एरियर का भुगतान भी किया जा रहा है।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की दर में 11 फीसद की बढ़ोत्तरी मोदी सरकार कर चुकी है और उत्तराखंड में भी डीए रिलीज करने की मांग को भाजपा सरकार ने स्वीकार कर लिया है।