दिल्ली पुलिस बीजेपी सांसद के खिलाफ एफआईआर लिखने को तैयार !
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में बताया - नाबालिग महिला पहलवान को जान का खतरा।

दिल्ली पुलिस बीजेपी सांसद के खिलाफ एफआईआर लिखने को तैयार !
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में बताया – नाबालिग महिला पहलवान को जान का खतरा।
महिला पहलवानों के शारीरिक शोषण मामले में दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में
सकारात्मक पहल दिखायी है।
मुख्य न्यायधीश वाईवी चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बैंच में दिल्ली पुलिस ने
बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर एफआईआर दर्ज करने का शपथपत्र दिया।
ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान और उन के समर्थक जंतर – मंतर पर
धरना – प्रदर्शन कर विश्व का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं।
खाप पंचायतें महिला पहलवानों के पक्ष में पहले ही लाम बंद हो चुके हैं .
महिला पहलवानों की ओर से सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने
सुप्रीम कोर्ट में दलील पेश की।
बीजेपी सांसद पर 40 से अधिक मामले दर्ज हैं और इस मामले में नाबालिग
शिकायतकर्ता पहलवान को जान का खतरा है।
इसलिए मामले की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन जरूरी और
जांच की देखरेख सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में हो।
दिल्ली पुलिस की ओर से सालिस्टर जनरल तुषार मेहता पेश हुए
और अपना पक्ष रखने के लिए समय मांग लिया।
सुप्रीम कोर्ट ने अगली तारीख 5 मई तय की है और नाबालिक पीड़िता को
समुचित सुरक्षा देने के आदेश दिल्ली पुलिस को दिए हैं।
नामी महिला पहलवानों के शोषण मामले में उच्चतम कोर्ट के हस्तक्षेप से
पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा है।
पदचिह्न टाइम्स।