एनएसएस शिविर की बालिकायें सड़क सुरक्षा और ड्राइविंग में भी पारंगत बने – शैलेश तिवारी!
बालिकाओं हेतु समाज में व्याप्त नशाखोरी और शारीरिक परिवर्तन से जागरूक बनाने के लिए विशेष सत्र।
एनएसएस शिविर की बालिकायें सड़क सुरक्षा और ड्राइविंग में भी पारंगत बने – शैलेश तिवारी!
बालिकाओं हेतु समाज में व्याप्त नशाखोरी और शारीरिक परिवर्तन से जागरूक बनाने के लिए विशेष सत्र।
परिवहन अधिकारी देहरादून शैलेश तिवारी ने आज बालिकाओं के राष्ट्रीय सेवा योजना
विशेष शिविर का शुभारंभ किया।
पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में रंगारंग कार्यक्रम के बीच
सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर प्रारंभ हुआ।
पहले दिन आरटीओ शैलेश तिवारी ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की
बालिकाओं के सड़क सुरक्षा ज्ञान में अभिवृद्धि दी।
परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी ने बताया कि सड़क पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने से
प्रतिवर्ष लाखों दुर्घटनायें हो रही हैं। अनेक जीवन समाप्त होते हैं और लोग घातक चोटिल हो जाते हैं।
इसलिए बच्चों को सड़क सुरक्षा अभियान की जानकारी होना आवश्यक है।
बालिकाओं को वाहन प्रशिक्षण लेना भी जरूरी है। मोटर ड्राइविंग सीखने से व्यक्तित्व में
गुणात्मक सुधार आता है और हम अपने कामकाज तेजी से निपटाने लगते हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में बालिकाओं ने वाहन प्रशिक्षण की अनिवार्यता को
समझा और लापरवाही से गाड़ी चलाने के परिणाम आसान भाषा में जाने हैं।
इस शिविर में प्रावधिक कार्यकर्ता अधिकारी उमेश रावत ने स्वयं सेविकाओं को नशे के
खतरे से आगाह किया और बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी।
नशा लेने वाले व्यक्ति के लक्षण अक्सर जैसे भूख न लगना, स्वभाव में अचानक बदलाव
आना और अनिद्रा का शिकार होना संभव हैं।
उमेश रावत ने बताया – अगर अभिभावक बच्चों पर नियमित ध्यान दें तो बच्चों को
नशे से दूर रखा जा सकता है।
बालिकाओं में शारीरिक बदलाव और हार्मोन प्रभाव पर भी सत्र आयोजित हुआ।
रूम टू रीड की मदद से महावारी के ऊपर अध्यापिका ने बालिकाओं को माहवारी – पीरियड की
अवधारणाओं पर चर्चा की और बालिकाओं की अवधारणा और शंका का निवारण किया।
प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेमलता बोड़ाई ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्रीमती कविता रुहेला कार्यक्रम अधिकारी, अन्य अध्यापिकायें और सेविकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
– भूपत सिंह बिष्ट।