हाय री फेसबुक – अकेले पाकिस्तान पहुंची अंजू लगा आशिकी का आरोप!
दो बच्चों की मां अंजू जयपुर की जगह लाहौर जा पहुंची - अब वीसा खत्म होने पर लौटेगी।
हाय री फेसबुक – पाकिस्तान पहुंची अंजू लगा आशिकी का आरोप!
दो बच्चों की मां अंजू जयपुर की जगह लाहौर जा पहुंची – अब वीसा खत्म होने पर लौटेगी।
भारत की एक विवाहित महिला अकेले पासपोर्ट वीसा के साथ पाकिस्तान घूम रही है।
सोशल मीडिया और खबरों के लिए तरसते गोदी मीडिया चैनलों ने
इसे आशिकी का भूत करार दिया है।
अलवर जिले के भवाड़ी में रहने वाली कामकाजी महिला अंजू प्रसाद
एक सप्ताह की छुट्टी मनाने अमृतसर के लिए निकली।
छोटे भाई डेविड के अनुसार अंजू का प्लान अकेले गोवा और दिल्ली घूमने का था।
आफिस से उसने बकायदा एक हफ्ते की छुट्टी भी ली है।
फेसबुक में उसने बाघा बार्डर से फोटो साँझा की और फिर पति अरविंद को
फोन पर सूचना दी – वो पाकिस्तान में लाहौर पहुंच गई है।
अचानक अकेले पाकिस्तान भ्रमण की खबर परिवार, मोहल्लेवाले और सोशल मीडिया
के चैंपियनों को बिलबिलाने लगी।
35 साल की वर्किंग वूमन फेसबुक में भी एक्टिव है – अंजू प्रसाद की बड़ी बेटी 15 साल
और बेटा 6 साल का है।
पाकिस्तान घूमने की खबर सोशल मीडिया में चटखारे लेकर ट्रेंड होने लगी – दो बच्चों की माँ
अपने आशिक से मिलने पाकिस्तान भाग गई।

अंजू प्रसाद की कहानी पाकिस्तान से भारत आयी – चार बच्चों की माँ सीमा हैदर का
जवाबी संस्करण कहा जाने लगा।
सीमा हैदर बिना वैध कागजात नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत में घुस
आयी है और शादी करके सचिन के साथ रहना चाहती है।
अंजू वैध पासपोर्ट और वीसा के साथ एक माह के लिए पाकिस्तान पहुंची है।
अंजू को पाकिस्तान में सीमित भ्रमण की स्वतंत्रता है और 20 अगस्त को वीसा समाप्त हो रहा है।
सोशल मीडिया में अंजू का पाकिस्तान टूर चर्चा में आने के बाद
दोनों देशों की पुलिस एक्टिव हो चुकी है।
अंजू ने समाचार चैनलों से प्रार्थना की है कि उस की यात्रा को बंवडर मचाकर
सीमा हैदर के समकक्ष न रखा जाये।
वो वैध प्रपत्रों के साथ मित्र की शादी में भाग लेने आयी है और जल्दी भारत लौट आयेंगी।
उस का पाकिस्तान में शादी करने का कोई ख्वाब नहीं है।

महिला टूरिस्ट अंजू की अचानक पाकिस्तान यात्रा आधुनिक परिवेश व
तौर – तरीकों में सामान्य बात है।
भाई डेविड का बयान है – सोशल मीडिया रिश्तों को खराब कर रहा है।
सब बिगड़ते जा रहे हैं।
परिवार टूट रहे हैं – पाकिस्तानी मित्र ने लालच देकर फंसाया होगा।
अमृतसर बताकर पाकिस्तान चली गई सो पति – पत्नी के विश्वास में
खटास आना स्वाभाविक है।
16 साल की शादी के बाद अंजू प्रसाद का जोखिम भरा टूरिज्म
परंपराओं को छिन्न – भिन्न करता है।
अंजू प्रसाद ने अपने परिजनों को दो – चार दिन में लौट आने का आश्वासन दिया है।
खुदाई फौजदारों को हवा में लठ्ठबाजी भांजने से बाज आने की नसीहत भी दी है।
पति अरविंद ये भी मानते हैं कि पासपोर्ट के चक्कर में एक वीसा लगवाने की
चाहत ने अंजू को पाकिस्तान पहुंचा दिया।
राजस्थान पुलिस का दावा है – पिछले चार सालों से अंजू , फेसबुक के माध्यम से
पाकिस्तान में अपने संपर्क बनाने में कामयाब हुई है।
– भूपत सिंह बिष्ट