टिपरी – कोट धौलाधार टिहरी के बच्चों को मिली स्वेटर और टोपियां !
टिहरी गढ़वाल के दुर्गम क्षेत्र में महिला बाल कल्याण समिति अभ्युदय देहरादून का सहयोग।
टिपरी – कोट धौलाधार टिहरी के बच्चों को मिली स्वेटर और टोपियां !
टिहरी गढ़वाल के दुर्गम क्षेत्र में महिला बाल कल्याण समिति -अभ्युदय सहयोग ।
महिला बाल कल्याण समिति – अभ्युदय का सामाजिक सहयोग अब सुदूर टिहरी क्षेत्र
तक पहुंचा है।
अध्यक्षा श्रीमती कुसुम रावत ने बताया कि आज उनकी संस्था अभ्युदय देहरादून ने
बर्फीले क्षेत्र टिपरी – कोट धौलाधार टिहरी में बच्चों के बीच अपनी सामाजिक जिम्मेदारी
का निर्वहन किया।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर और टोपियों का
वितरण किया गया है ।
स्कूली बच्चों ने अपने मासूम बचपन को अभ्युदय संस्था देहरादून के साथ शेयर किया।
बच्चों ने उत्साहित होकर प्रार्थना , कविता और गीत सुनाये।
संस्था ने बच्चों के लिए नाश्ते का प्रबंध भी किया और बच्चों की ख़ुशी दोगुनी हो गई।
हिमालय शिखर के सामने स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिपरी – कोट धौलाधार क्षेत्र
टिहरी गढ़वाल जनपद में देहरादून से 145 किमी दूर है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक प्रदीप सजवाण , अन्य अध्यापक जोशी जी , श्रीमती सुयाल,
श्रीमती सेमवाल ने अभ्युदय संस्था का आभार प्रकट किया।
संस्था की और से श्रीमती और श्री कुंदन सिंह सयाना , महिंद्रा सिंह रावत तथा अभ्युदय की अध्यक्षा
श्रीमती कुसुम रावत उपस्थित रहे।
पदचिह्न टाइम्स।