इतिहासखबरसारशिक्षा/ कैरियर/ युवा

गलवान घाटी में शहीद कर्नल बी संतोष बाबू को महावीर चक्र सम्मान !

जून 2020 में चीनी सेना के साथ संघर्ष में शहीद अन्य 4 सैनिकों को वीर चक्र।

गलवान घाटी के शहीद कर्नल बी संतोष बाबू को महावीर चक्र सम्मान !
जून 2020 में चीनी सेना के साथ संघर्ष में शहीद अन्य 5 सैनिकों को वीर चक्र।

16 बिहार के कमांडिंग आफिसर कर्नल बिकुमला संतोष बाबू विगत 15 जून 2020 को चीनी सेना -पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ संघर्ष में शहीद हुए हैं, आज महावीर चक्र से मरणोपरांत सम्मानित किए गए।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद की मां श्रीमती मंजुला और धर्मपत्नी श्रीमती बी संतोषी को महावीर चक्र और सम्मानपत्र भेंट किया।

चीनी सेना के साथ मुठभेड़ में विगत वर्ष जून में 20 सैनिक शहीद हुए और घुसपैठी चीनी सेना को भी भारी क्षति उठानी पड़ी।

नायाब सूबेदार एन सोरेन, हवलदार के पिलानी, नायक दीपक सिंह और सिपाही गुरतेज सिंह को भी मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया है।

 

वीरचक्र विजेता शहीद गुरतेज सिंह की मां श्रीमती प्रकाश कौर व पिता विरसा सिंह ने सम्मान हासिल किया है।

1962 के बाद सबसे बड़ी मुठभेड़ को आपरेशन स्नो लेपर्ड तथा कर्नल बी संतोष बाबू की स्मृति में पूर्वी लद्दाख 120 पोस्ट पर स्मारक बनाया है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!