खबरसारराजनीतिविविध

पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को न्यूज़ मेकर अचीवर सम्मान !

मुंबई में आयोजित न्यूज़ मेकर अचीवर अवार्ड में देश की कई हस्तियों को सम्मानित - वहीं बेस्ट वर्किंग पॉलिटिशन सांसद तीरथ सिंह रावत रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत – न्यूज़ मेकर अचीवर सम्मान से सम्मानित !

मुंबई में आयोजित न्यूज़ मेकर अचीवर अवार्ड में देश की कई हस्तियों को सम्मानित किया गया – वहीं बेस्ट वर्किंग पॉलिटिशन सांसद तीरथ सिंह रावत रहे।

 

विगत 14 वर्षों से मुंबई में न्यूज़ मेकर अचीवर्स अवार्ड समाज में अलग स्तर के लोगों को सम्मानित करता आ रहा है।

 

TEERTH SINGH RAWAT MP LOKSABHA GARHWAL

देश के प्रमुख न्यूज़ मेकर अचीवर्स अवार्ड बाला साहब ठाकरे को भी सम्मिनित कर चुकी है और बाला साहब ने अपने जीवन में पहली बार यह अवार्ड लिया था ।

देश की बड़ी हस्तियों से लेकर देश के कई अनसंग हीरो तक इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते रहे हैं।  इस कार्यक्रम में आज बेस्ट वर्किंग पॉलिटीशियन के सम्मान से तीरथ सिंह रावत को नवाजा गया।

तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड राज्य बनने के बाद वहां के पहले शिक्षा मंत्री रहे फिर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी में कई पदों पर रहे और 2019 लोकसभा चुनाव में भरी मतों से जीतकर संसद में पहुंचे हैं।

पिछली विधानसभा में कुछ समय के लिए सांसद तीरथ जी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री भी बनाया गया ।

कोरोना की दूसरी लहर के बीच मुख्यमंत्री रहते तीरथ सिंह रावत ने अनेक ऐसी नीतियां शुरू की जिससे भाजपा की छवि उज्जवल हुई और उत्तराखंड के लोगों ने बीजेपी में भरोसा जताया।

भ्रष्टाचार मुक्त विकास और सरकार आम आदमी के द्वार उनकी प्राथमिकता रही।  कोविड काल के दौरान पूरे प्रदेश का लगातार भ्रमण कर सरकारी मशीनरी को सक्रिय किया।

घर – घर तक पहुंचे तीरथ सिंह की छवि उत्तराखंड के लोगों के सामने परिवार के सदस्य जैसी है – लोग उन्हें फिर से प्रदेश का मुख्यमंत्री देखना चाहते है।

हाल के विधानसभा चुनाव में भी उनके लोकसभा क्षेत्र में उनकी पार्टी को 14 में से 13 सीटों पर विजय मिली। उत्तराखंड लोकसभा की सभी सीटों पर यह अव्वल परिणाम है। 

इस अवसर पर तीरथ जी ने सम्मानित करने पर सब का आभार माना और कहा – वैदेही और विपिन गौड़ पत्रकारिता में अपनी निष्पक्ष छवि के लिए जाने जाते है।

देश में पत्रकारों का चेहरा इतना ही साफ सुथरा होना चाहिए – मीडिया के अधूरे सच का मैं भी शिकार हुआ हूं। जनता ही जनार्दन है – हम राजनीति और रणनीति, जनता के हित में करते हैं।

जनता के खिलाफ कार्य किया तो जनता दुबारा मौका नहीं देगी।  हमारे हर दिन की शुरुवात जनता की परेशानियों को सुन के होती है और रात उनके निवारण से होती है।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी के हाथ से कई लोगों को सम्मानित भी किया गया।

पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!