बंगाल में उपचुनाव कराने तृणमूल कांग्रेस सांसद पहुंचे – चुनाव आयोग !
कोविड मामले 70 हजार से घटकर 830, अब चुने 7 खाली सीटों पर विधायक।
आज सांसद सौगत राय के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस सांसदों का एक दल चुनाव आयोग से मिला और जल्दी से बंगाल की सात खाली विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने की मांग दोहरायी। सांसदों का दावा है कि बंगाल में कोरोना मामले 70 हजार से घटकर 830 पर सिमट चुके हैं और निर्वाचन आयोग को तुरंत खाली सीटों पर चुनाव कराकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अविलंब पूरा कराना चाहिए।
पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में सौगत राय, सुखेंदु शेखर रे, जवाहर सिरकार, सजदा अहमद और तेज तर्रार सांसद महुआ मैत्रो शामिल रहेे। सांसदों ने मांग की है कि चुनाव पूजा महोत्सव से पहले करा लिए जायें। सौगत राय ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने कहा – कि हमारा काम चुनाव कराना है, चुनाव रोकना नहीं है।
महुआ मैत्रो ने कहा कि निर्वाचन आयोग चाहे तो सात सीटों पर चुनाव अलग अलग फेज में अपनी सुविधानुसार करा सकता है।
उपचुनाव वाली सात सीटों में दो सीटें दीन हाटा ओर शांतिपुर विधानसभा भाजपा सांसदों के चुनाव जीतकर इस्तीफा देने से खाली हुई हैं।
भवानीपुर सीट टीएमसी के सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए खाली की है, जो कि चर्चित नंदीग्राम सीट पर भाजपा से चुनाव हारी हैं। उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी को नवंबर से पहले विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना जरूरी है तथा बंगाल में अपर हाउस विधान परिषद की व्यवस्था नहीं है।
दो सीटों पर चुनाव के दौरान उम्मीदवार की मौत हो गई और दो सीटों पर टीएमसी के निर्वाचित विधायकों की अकाल मौत से विधानसभा सीट खाली चल रही हैं।
- पदचिह्नन टाइम्स