अखिलेश यादव चुनाव अभियान से हटे ओमीक्रोन रोकने के लिए रात्री कर्फ्यू !
पहले 200 ओमीक्रोन मामलों में महाराष्ट्र और दिल्ली में आधे 108, तेलांगना, कर्नाटक, राजस्थान, केरला व गुजरात चपेट में आए।
उत्तर प्रदेश के प्रचंड महाभारत में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तीन दिन एकांत में रहेंगे – उन की पत्नी श्रीमती डिंपल यादव और अन्य सदस्य कोविड पोजिटिव आए हैं।
अखिलेश यादव के तीन दिन आइशोलेशन में रहने से अलीगढ़ और अन्य रैलियों में राष्ट्रीय लोकदल के सांझा मंच पर सपा का लोकप्रिय चेहरा नज़र नहीं आयेगा।
ओमीक्रोन के बढ़ते प्रकोप में 200 में 77 मामले विदेश से आए हैं।
केंद्रीय हेल्थ मिनिस्ट्री ने आदेश जारी किए हैं – किसी जनपद में 10 प्रतिशत कोविड कंटेनमेंट जोन में रिपोर्ट होने पर वहां रात का कर्फ्यू लगा दिया जाए।
अगर 40 फीसदी कोरोना मामलों में आक्सीजन की दरकार पड़ रही है तो भी सावधानी वश कर्फ्यू की पाबंदी लगायी जाए।
फिलहाल भारत में सक्रिय मामले 79 हजार के आसपास बने हुए हैं और अधिकतम केस पांच हजार तीन सौ के करीब दर्ज हो रहे हैं।
उत्तराखंड में सक्रिय मामले 220 हैं और आज नए मामले 39 दर्ज हुए हैं।
पदचिह्न टाइम्स।