उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 – नामिनेशन के दो दिन बचे !
बीजेपी और कांग्रेस बगावत के डर से शेष प्रत्याशी सूची दिन में निकालने से बच रहे।
उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा के लिए राष्ट्रीय दलों की तैयारी सीमांत प्रदेश में इस कदर ढीली है कि 70 सीट वाली विधानसभा में बीजेपी को 11 और कांग्रेस को अभी 7 सीटों पर प्रत्याशी तय करने हैं।
चौथी विधानसभा में बीजेपी के 57 विधायक हैं और अब एक मुश्त 70 सीटों पर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी नामंकन के बीच 11 प्रत्याशी तय करेगी।
ओपिनियन पोल में आगे बतायी जा रही कांग्रेस को भी 6 प्रत्याशी तय करने हैं। पहली सूची में 53 प्रत्याशी आधी रात में घोषित हुए।
दूसरी लिस्ट में 11 प्रत्याशियों को लेकर उहापोह मची हुई है। इस में हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री खुद रामनगर से दावेदार हो गए हैं।
चुनाव प्रचार प्रभारी हरीश रावत ने इंटर कक्षा रामनगर से पास की है और राजनीति में आने का श्रेय भी रामनगर की पृष्ठभूमि को दे रहे हैं।
भले ही उनके खासमखास पूर्व विधायक रंजीत रावत भी रामनगर से दावेदारी ठोक रहे हैं।
हरक सिंह रावत की पुत्रवधू श्रीमती अनुकृति गुसांई रावत लैंसडाउन से कांग्रेस का टिकट पा गई हैं। पूर्व प्रत्याशी ज्योति रौतेला को प्रदेश महिलाकांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है।
21 जनवरी से शुरू हुआ नामिनेशन 28 जनवरी को पूरा हो जायेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 जनवरी को और हरीश रावत 28 जनवरी को नामंकन करेंगे।
स्क्रूटनी की तिथि 29 जनवरी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय है। उत्तराखंड में वोट 14 फरवरी को डाले जाने हैं और चुनाव परिणाम 10 मार्च को घोषित होने हैं।
बीजेपी को गढ़वाल में चार टिकट केदारनाथ, टिहरी, कोटद्वार, डोईवाला में दो हरिद्वार झबरेड़ा और पिरानकलियर तथा पांच कुमायूं लालकुंआ, रानीखेत, जागेश्वर, रूद्रपुर और हलद्वानी कुल 11 प्रत्याशी अभी तय करने हैं।
कांग्रेस को चौबट्टाखाल, टिहरी, नरेंद्रनगर, टिहरी, सल्ट और हरिद्वार ग्रामीण में अपने उम्मीदवार घोषित करने बाकि हैं।
पदचिह्न टाइम्स।