धर्म/ अध्यात्म/ ज्योतिषराजनीतिविविध

अब राहुल गांधी ने उतारी गंगा मैया की भव्य आरती !

चुनावी रैलियों के बीच कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा जुटा हर की पैड़ी पर ।

अब राहुल गांधी ने उतारी गंगा मैया की भव्य आरती !
चुनावी रैलियों के बीच नेताओं का जमावड़ा जुटा हर की पैड़ी पर ।

राहुल गांधी ने अपने उत्तराखंड चुनाव अभियान के दौरान हरिद्वार में गंगा आरती में भाग लिया।

गंगा जल का आचमन किया और विधि विधान से गंगा मैया का पूजन कर सनातन संस्कृति के प्रति आस्था सार्वजनिक की।


हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गंगा पूजन का कार्यक्रम भव्य और रोचक रहा।

लगभग चालीस मिनट तक नेताओं का जमावड़ा गंगा घाट पर आरती में डूबा रहा। राहुल गांधी के चारों ओर भीड़ जमा थी और लोगों ने भावविभोर राहुल गांधी को तनम्यता से पूजा पाठ करते सार्वजनिक स्थल पर देखा – एक बार ऐसा लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस घाट पर गंगा पूजन का कांग्रेस ने देवभूमि उत्तराखंड से जवाब दिया है।

इससे पहले उत्तराखंड में किसान स्वाभिमान संवाद सम्मेलन आयोजित कर कांग्रेस ने उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपद में अपनी स्थिति मजबूत की।

उत्तराखंड के इन दोनों जनपदों में 20 विधानसभा सीटें हैं – किसान आंदोलन का असर सबसे ज्यादा उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में ही रहा है।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 21 वीं सदी के एक राजा की तरह राजपाट चला रहे हैं – इसीलिए बीजेपी सरकार ने पूरे एक साल तक सड़क में बैठे किसानों की उपेक्षा की।

किसान भाई तीनों काले कानूनों की खिलाफत में पहाड़ की तरह डटे रहे और मोदी सरकार को साल भर बाद झुकना पड़ा।
मोदी सरकार अमीरों और गरीबों के साथ भेदभाव करती हैं।

हम किसानों के साथ सांझा सरकार चलाना चाहते हैं। हमारी सरकार किसानों को कभी सड़क पर ठंड, बरसात और कोविड में नहीं छोड़ेगी।

हमारा संवाद जनता से हमेशा जारी रहेगा – हम मात्र सौ अरबपतियों के लिए सरकार नहीं चलायेंगे।


मुख्यमंत्री को घोषणा पत्र की प्रतिज्ञा पूरी करेंगे- हम 2 करोड़ युवाओं को रोजगार, किसानों की आय दोगुनी, 15 लाख खाते में जमा करने जैसे झूठे वादे नहीं कर सकते हैं।

हमारी सरकार चारधाम, चार काम की प्रतिज्ञा करती है। 4 लाख युवाओं को रोजगार, 500 रुपये का गैस सिलैंडर, न्याय योजना के तहद 5 लाख परिवारों के खाते में सीधे 40 हजार प्रति वर्ष जमा करेंगे।  दूरदराज पहाड़ तक दवा, डाक्टर और एंबुलैंस पहुंचायेंगे।

हास्पीटल और आक्सीजन की जगह हम कोविड बचाव के लिए थाली बजाने, मोबाइल लाइट जलाने और लोगों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं।

हरिद्वार में कुंभ मेले में कोविड फेक टेस्टिंग का भ्रष्टाचार, अमीरों के लिए योजनायें, अरबपतियों का टैक्स माफ करने वाली सरकार नहीं, सीधे आम लोगों से संवाद करने वाली उत्तराखंड सरकार बनायेंगे।
— भूपत सिंह बिष्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!