हिमालय योगी की चेली और नैशनल स्टाक एक्सचैंज की पूर्व एमडी गिरफ्तार !
पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्णन के खिलाफ सिक्योरिटी एंड एक्सचैंज ब्यूरो आफ इंडिया, आयकर और सीबीआई।
हिमालय योगी की चेली और नैशनल स्टाक एक्सचैंज की पूर्व एमडी गिरफ्तार !
पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्णन के खिलाफ सिक्योरिटी एंड एक्सचैंज ब्यूरो आफ इंडिया, आयकर और सीबीआई।
चित्रा रामकृष्णन पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर, एनएसई को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है।
चित्रा रामकृष्णन पर आरोप हैं कि अपने पद का दुरपयोग कर नैशनल स्टाक एक्सचैंज में एक स्टाक ब्रोकर के साथ मिलीभगत की है।
यह स्टाक ब्रोकर सबसे पहले एनएसई के डाटाबेस में प्रवेश करता रहा है।
पूर्व एमडी अपने कार्याकाल में हिमालय के अनाम योगी के साथ ईमेल में शेयर बाजार की जानकारी और निर्देश का आदान – प्रदान कर रही थी।
अभी इस योगी का खुलासा होना बाकि है – जो शेयर बाजार के धंधे का बड़ा खिलाड़ी है।
सीबीआई ने एनएसई के डाटाबेस से छेड़छाड़ करने और एक स्टाक ब्रोकर को समय से पहले एक्सेस देने का मामला मई 2018 में दर्ज किया है।
अब उसी एफआईआर प गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू हुआ है। इस से पहले आनंद सुब्रहमणयम को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है।
यह अभियुक्त एमडी चित्रा के साथ गड़बड़ घोटाले में राजदार है तथा एनएसई में उच्चे पद पर करोड़ो के पैकेज पर काम कर चुका है।
सेबी – सिक्योरिटीज एंड एक्सचैंज ब्यूरो आफ इंडिया की जांच के बाद आयकर और सीबीआई इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई कर रही है।
— भूपत सिंह बिष्ट