तेलांगना मुख्यमंत्री केसीआर और नितीश कुमार मिलकर देंगे बीजेपी को चुनौती !
बिहार के शहीद जवानों और अग्निकांड में मृत बारह मजदूरों को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने चैक दिए।
तेलांगना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज बिहार का दौरा कर के बीजेपी के खिलाफ नए गठबंधन के संकेत दिए।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार और डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मंच सांझा करते हुए केसीआर ने मोदी सरकार के खिलाफ माहौल बनाना शुरू कर दिया है।
तेलांगना के मुख्यमंत्री केसी राव ने लद्दाख की गलवान घाटी में बिहार के पांच शहीद सैनिकों को संवेदना और दस लाख प्रति परिवार राहत राशि दी।
हैदराबाद अग्निकांड में जान गंवा चुके बारह मजदूरों के परिवार को भी पांच लाख प्रति परिवार राहत राशि का चैक के चंद्रशेखर राव ने दिए।
तेलांगना के मुख्यमंत्री ने कहा हम देश की दो सबसे पवित्र नदियों गंगा और गोदावरी के नागरिक हैं।गोदावरी दक्षिण की गंगा कही जाती
है। मैं यहां बिहार के शहीद जवानों और मृत श्रमिकों को सम्मान देने आया हूँ।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से के चंद्रशेखर राव की निकटता के अनेक अर्थ लगाये जा रहे हैं।
वर्ष 2024 में मोदी को चुनौती देने के लिए दक्षिण भारत के राज्य नितीश कुमार में संभावना देख रहे हैं।
नितीश कुमार ने अपनेभाषण में केंद्र सरकार द्वारा बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा स्वीकृत न करने को वादा खिलाफी बताया।
तेलांगना निर्माण और विकास के लिए नितीश कुमार ने केसीआर के संघर्ष को लाजवाब बताया।
बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाते हुए केसीआर ने आरजेडी चीफ लालू यादव से भी भेंट की।
पदचिह्न टाइम्स।