कर्नाटक के महाभारत में महारथी नरेंद्र मोदी की दमदार एंट्री !
2024 लोकसभा का सेमी फाइनल -10 मई को पूरे कर्नाटक में एकसाथ मतदान और 13 मई को परिणाम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव में कमान संभाल ली है।
मंगलौर के निकट चुनावी सभा में मोदी ने बीजेपी सरकार के लिए
स्पष्ट बहुमत मांगा।
यदि कर्नाटक को सुपर पावर बनाना है तो बीजेपी को जीतायें।
दक्षिण कर्नाटक की विशाल रैली में मोदी ने कहा – भारत आज पांचवी बड़ी इकनामी है
और बीजेपी सरकार इसे विश्व में तीसरे स्थान पर लाना चाहती है।
कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनाने से विकास होगा – कृषि, मत्स्य पालन, हेल्थ,
शिक्षा और उद्योग में कर्नाटक नंबर एक पर होगा।
कांग्रेस शांति और विकास की दुश्मन है। दिल्ली परिवार कर्नाटक को
अपना एटीएम बनाना चाहता है।
कांग्रेस विकास को रोकना चाहती है और अपने रिटायर होने वाले
नेता के लिए वोट मांग रही है।
कांग्रेस की पालिसी और पालिटिक्स तुष्टिकरण वाली हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर कर्नाटक के अंकोला में भी चुनावी रैली की है।
बीजेपी को उम्मीद है – प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इसबार कर्नाटक में
38 साल का रिकॉर्ड तोड़कर बीजेपी सरकार बना लेगी।
उधर चुनाव आयोग ने सभी दलों को भाषा की मर्यादा न लांघने का परिपत्र जारी कर दिया है ।
पदचिह्न टाइम्स।