दक्षिण भारत से सांसद प्रियंका गाँधी की लोकसभा में नई पारी !
महाराष्ट्र में महायुति और झारखण्ड विधानसभा में इंडिया गठबंधन को बम्पर सफलता।
दक्षिण भारत से सांसद प्रियंका गाँधी की लोकसभा में नई पारी !
महाराष्ट्र में महायुति और झारखण्ड विधानसभा में इंडिया गठबंधन को बम्पर सफलता।
लोकसभा की दो सीटों वायनाड और नांदेड़ पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुई है।
वायनाड से प्रियंका गाँधी को 65 फीसदी वोट मिले और उनकी जीत का अंतर 4 लाख 10 हज़ार को पार
कर गया। केरल की वायनाड सीट पर उपचुनाव राहुल गाँधी के इस्तीफे के बाद हुआ।
2019 में राहुल गाँधी 4 लाख 31 हज़ार और 2024 में 3 लाख 64 हजार वोटों से वायनाड लोकसभा सीट जीते हैं।
दक्षिण भारत की राजनीति में कांग्रेस इंदिरा गाँधी के युग को फिर जीना चाहती है।
वायनाड केरल में प्रियंका गाँधी ने मदर इंडिया की छवि के साथ पहले चुनाव में 6,22,338 वोट हासिल किए।
कांग्रेस ने दक्षिण भारत में अपनी पकड़ मजबूत रखने के लिए महामंत्री प्रियंका गाँधी को
सोच समझकर जिम्मेदारी दी है।
निसंदेह लोकसभा में वायनाड सांसद प्रियंका गाँधी विपक्ष की दमदार आवाज़ साबित होंगी।
महाराष्ट्र में महायुति ने 288 में 233 सीट जीतकर महाविकास अगाड़ी के दावों की हवा निकाल दी।
बीजेपी ने 132 – मतप्रतिशत 26 .77 , शिवसेना 57 – मतप्रतिशत 12.38 , एनसीपी 41 -मतप्रतिशत 9 ने
महाराष्ट्र राजनीती में नया अध्याय जोड़ दिया है।
शरद पंवार और उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी और वोट बचाने में जनता की अदालत में फेल हो गए।
उद्धव ठाकरे की शिवसेना 20 सीट – मतप्रतिशत 9.96 , एनसीपी शरद पंवार 10 – मतप्रतिशत – 11.28,
कांग्रेस 16 सीट मतप्रतिशत – 12.42 अपने लोकसभा प्रदर्शन से नीचे आ गए हैं।
झारखण्ड में इंडिया गठबंधन ने बीजेपी को करारी मात दी है। 81 सीट वाली विधानसभा में इंडिया गठबंधन
को 56 सीट और बीजेपी को 24 सीट हासिल हुई।
इंडिया गठबंधन में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा 34 सीट – मतप्रतिशत 23.44 , कांग्रेस 16 – मतप्रतिशत 15.56,
आरजेडी 04 सीट – मतप्रतिशत 3.44 और सीपीआईएमएल 02 – मतप्रतिशत 1.89 पाने में सफल रहे।
बीजेपी को 21 सीट और मतप्रतिशत 33.18 हासिल हुआ है।
झारखण्ड की आरक्षित 28 जनजाति विधानसभा सीटों में बीजेपी मात्र एक सीट जीत पायी।
14 राज्यों के 48 विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने 21, कांग्रेस ने 07, तृणमूल कांग्रेस ने 06 , आम आदमी पार्टी ने 03,
सपा और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने 02 सीटों पर जीत हासिल की है।
- भूपत सिंह बिष्ट