खबरसारविविध

पेंशन पुनर्निर्धारण हमारा अधिकार और सरकार को आज नहीं तो कल देना पड़ेगा — शोक हरन प्रसाद सिंह !

आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स व् रिटाइरीस एसोसिएशन -- देहरादून यूनिट का गठन !

पेंशन पुनर्निर्धारण हमारा अधिकार और सरकार को आज नहीं तो कल देना पड़ेगा — शोक हरन प्रसाद सिंह !

आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स व् रिटाइरीस एसोसिएशन — देहरादून यूनिट का गठन !

आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स व् रिटाइरीज  एसोसिएशन देहरादून यूनिट का प्रथम अधिवेशन कौलागढ़ रोड स्थित एक होटल में आयोजित हुआ।

जिसमे ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स व् रिटाइरीज एसोसिएशन के चेयरमैन कल्याण दास खेड़ा , प्रेजिडेंट एम् . एल. गुप्ता, तथा जनरल सेक्रेटरी शोक हरन प्रसाद सिंह व सक्रीय कार्यकर्ता सतबीर सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अथिति केडी खेड़ा जी व कार्यक्रम की अध्यक्षता गुप्ता जी ने की । अधिवेशन की शुरुवात में कोविड से जान गवाने वाले अपने साथियो एवं हाल ही में विमान दुर्घटना में मारे गए देश के प्रथम सी डी एस जनरल बिपिन रावत तथा उनके साथियो को श्रद्धांजलि देने हेतु सदन ने दो मिनट का मौन रखा।

अधिवेशन में आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स व् रिटाइरीज एसोसिएशन के अध्यक्ष एम् एल गुप्ता ने पंजीकृत एसोसिएशन के फायदे तथा अपंजीकृत के जोखिमों से सदन को अवगत कराया।

रिटायर्ड बैंक कर्मियों का आवाहन किया की वे पंजीकृत एसोसिएशन के सदस्य बने ताकि हम आपकी आवाज अधिक जोर शोर से बैंक प्रबंधन के साथ उठा सके।

शोक हरन प्रसाद सिंह,महासचिव ने जोर देकर कहा कि पेंशन का पुनर्निर्धारण हमारा अधिकार है और सरकार आज नहीं तो कल उसे करना ही पडेगा।

 

 

उन्होंने रिटायर्ड अधिकारियों को बैंक द्वारा डिपार्टमेंटल इन्क्वारी में सहायक के रूप में कार्य नहीं करने देने पर भी सवाल उठाये।
महासचिव ने जोर देकर कहा कि एसोसिएशन की शक्ति उसके सदस्य होते है इसलिए अपनी एकता बनाये रखे व अधिक से अधिक रिटायर्ड साथियो को जोड़ने का प्रयास करे।

 

 

अधिवेशन में देहरादून यूनिट का चेयरमैन – राकेश शर्मा ,  अध्यक्ष – संदीप खानवलकर , उपाध्यक्ष – एम जी. सिंघल , सचिव –  एन. के . सिंह ,  सहायक सचिव – राकेश कुकरेती ,  कोषाध्यक्ष – शैलेन्द्र भसीन , आर एस कैंथुरा — कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!